"Earn while you learn"
एक कॉलेज या यूनिवर्सिटी के तहत चलाया जाने वाला प्रोग्राम
है इस प्रोग्राम मै कॉलेज के सभी छात्रों को सूचित किया जाता है जो कॉलेज मै किसी न किसी कोर्स के मध्यम से कॉलेज से जुड़े हुये है इसक लिए कुछ साधारण चीजे जरूरी होती है जैसे की
जारूरी जानकारी
आप इसी कॉलेज के छात्र है
आपका नाम किसी कारण कटा हुआ न हो
साथ ही आपके पास कुछ साधारण Docoments का होना जरूरी है जिनकी सूची आपको नीचे मिल जायेगी
सूचना कैसे मिलेगी
यह जानकारी आपको नोटिस बोर्ड पर मिल जायेगी या फिर आकर क्लास टीचर के द्वारा भी बताई जा सकती है और अगर आपका क्लास ग्रुप है तो वह भी ये जानकारी मिल जायेगी जब आपकी यह सूचना मिल जाती है तो आपको देर नही करनी है
क्योकि इसे लिए कुछ कॉलेज मै भूत ज्यादा छात्र आवेदन करते है तो कही पे छात्रों को पता भी नही चलता की आस भी कुछ होता है
Earn while you learn. (पड़ने के साथ कमाओ भी)
Earn while you learn program मै आपको केवल कॉलेज के कागजी कामो और लिब्रेरयी मै हेल्पेर या किसी और आनुसासनिक कार्यो के लिए रख जायेगा प्रोग्राम के तहत ईसमें आपको किसी अन्य काम को करने को नही कहा जायेगा !
आवस्यक Docoments
1 सबसे फल सूचना मिलने पर आपको एक application जिसमे लिखना है की आप इस प्रोग्राम मै जुड़ना चाहते हो आपको earnings की जरूरत है साथ ही आपक एक काबिल व्यक्ति हो जो जिमेवारी और अनुसासन के साथ का सम्भलोगे
2 इस आपोलिकेशं के साथ आपको अपने parrent का income certifficate लगाना होता है जो 6 month से ज्यादा पुराना न हो नही तो आपको reject कर दिया जायेगा
3 दिया गए दोनों docoment बहुत जरूरी है इन्हे त्यार कर ले और इनके बाद आपकी फीस पर्ची औउपरर और i-card की copy भी ली जा सकती है


Comments
Post a Comment